गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, पटेल की कड़ी परीक्षा आज
राज्यसभा में पश्चिम बंगाल की छह और गुजरात की तीन सीटों के लिए आज(8 अगस्त ) चुनाव होगा। जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
नई दिल्ली: राज्यसभा में गुजरात की तीन और पश्चिम बंगाल की छह और सीटों के लिए आज(8 अगस्त ) चुनाव शुरू हो गए हैं। जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे।
- गुजरात में जेडीयू के विधायक छोटू भाई वसावा ने अपना वोट कर दिया है। हालांकि बाहर आकर उन्होंने मीडिया से ये नहीं बताया कि उन्होंने वोट किसको दिया है।
- शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाने वाले राघवजी पटेल ने कहा है कि गुजरात में दो पार्टी हैं।
- एक कांग्रेस और दूसरी बीजेपी. मैंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है।अब आप मान सकते हैं कि मैंने किेसे वोट दिया है।
- कांग्रेस विधायक ध्रमेंद्र जडेजा ने वोट देने के बाद कहा है कि एक साल से कांग्रेस हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए हमने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत के लिए वोट किया है।
अहमद पटेल का आज बड़ा इम्तिहान
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का आज बड़ा इम्तिहान है।
- चुनाव में दो सीटों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत तय मानी जा रही है।
- लेकिन तीसरी सीट के लिए अहमद पटेल की दावेदारी को बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार खड़ा करके संकट में डाल दिया है।
- हालांकि अहमद पटेल मीडिया के सामने यही दावा कर रहे हैं कि उनकी जीत पक्की है।
क्या बोले अहमद पटेल ?
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोमवार को भरोसा जताया कि वह मंगलवार के राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे।
- उन्होंने गुजरात में सत्ताधारी भाजपा पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। - पटेल ने कहा, "44 विधायकों के अलावा हमें जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और (बागी नेता) शंकरसिंह वाघेला का समर्थन प्राप्त है।"
- उन्होंने कहा, "मैंने शरद पवारजी से बात की है और उन्होंने कांग्रेस को पूरी मदद का वादा किया है।
- उन्होंने एक व्हिप भी जारी किया है। जहां तक शंकर सिंह वाघेला की बात है, तो उन्होंने खुद से वादा किया है कि वह मुझे वोट देंगे और मैं मानता हूं कि वह अपना वादा पूरा करेंगे।"
गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल इकलौते उम्मीदवार हैं।
अमित-स्मृति की जीत तय
- गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं. – 6 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा में 176 विधायक बचे हैं।
- इनमें बीजेपी के 121 और कांग्रेस के 51 विधायक हैं।
- जीत के लिए हर एक उम्मीदवार को कम से कम 45 विधायकों के वोट चाहिए।
- बीजेपी विधायकों की संख्या के मद्देनज़र अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तय है।