लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है

Update:2017-07-07 13:24 IST
लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और वह अपना काम कर रही। अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें काफी सच्चाई लग रही है।'

ये भी पढ़ें ...CBI छापे पर लालू बोले- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं, गिरिराज ने नीतीश को बताया ‘मौनी बाबा’

रामविलास पासवान ने कहा, सीबीआई काफी पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। छापा पड़ा तो सब कुछ बता दिया कि कहां-कहां छापा पड़ा। क्या-क्या चीजें मिली हैं। दस्तावेज पेश किए, सबूत पेश किए। ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि सिर्फ आरोप के ऊपर कार्रवाई हो रही है।'

ये भी पढ़ें ...CBI ने मारा लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापा , होटल टेंडर में गड़बड़ी का आरोप

अब नीतीश बाबू को तय करें

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पासवान बोले, 'अब नीतीश बाबू को तय करना है कि वह साथ रहेंगे या नहीं। इतनी बड़ी-बड़ी सच्चाई सामने आ रही है। अब देखना है वह सुशासन बाबू बने रहना चाहते हैं या नहीं। लालू जो आरोप लगा रहे हैं वह स्वाभाविक है। अब उनके पास कहने को और क्या बचा है?

Tags:    

Similar News