नई दिल्ली: बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच व भारतीय मजदूर संघ ने साढ़े तीन साल में पहली बार मोदी सरकार के रवैये के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि संघ से जुड़े इन सभी संगठनों को मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आरएसएस का पूरा समर्थन हासिल है।
मोदी सरकार के लिए चिंता प्रकट करने वाली ताजा खबर यह है कि आगामी 29 अक्टूबर को स्वदेशी जागरण मंच ने दिल्ली के रामलीला मैदान में चीन के बने सामान की होली जलाने का ऐलान कर दिया है।
देश के कई उद्योग संगठन, लघु उद्योग, किसान और स्वदेशी जागरण मंच इस बात से खफा है कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देश में पैदा होने वाले सामान को प्रोत्साहित करने के बजाय अभी भी भारी मात्रा में चीन से आयात को खुली छूट दे रखी है। इसका नतीजा यह है कि हमारे देश के लघु उद्योग चीनी सामान की प्रचुर उपलब्धता के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
माना जा रहा है कि भले ही 29 अक्टूबर का कार्यक्रम चीनी सामान के बायकॉट करने का आयोजन बताया जा रहा है लेकिन असल में इस मौके का लाभ उठाकर स्वदेशी जागरण व संघ परिवार से जुड़े दूसरे दर्जनों संगठन मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में अपनी आवाज उठाएंगे।
बीएमएस से संबद्ध नेशनल फेडरेशन ऑफ जनरल इम्प्लॉएज़ के महासचिव ओपी राजोडिया ने आज यहां ऐलान किया है कि बीएमएस से जुड़े उसके सभी संगठनों की आगामी शुक्रवार को दिल्ली में बीएमएस मुख्यालय में एक अहम बैठक हो रही है जिसमें आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
भवन के बाहर देश भर से श्रमिकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए पहले ही तैयारियां जोरों पर हैं। यह अलग बात है कि देश में बाकी पार्टियों से जुड़े श्रम संगठन मानते हैं कि बीएमएस सिर्फ बाहरी दिखावे के लिए ऐसा कर रहा है। एटक, सीटू और इंटक समेत कई भाजपा विरोधी श्रम संगठनों का आरोप है कि बीएमएस सही मायने में मोदी सरकार पर निर्णायक दबाव बनाने के कदम से ऐन मौके पर कन्नी काट जाता है।
चीनी सामान का बायकॉट करने के बारे में स्वदेशी जागरण की बैठक में भाजपा किसान मोर्चे के अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। किसानों की ओर से चीनी सामान के बायकॉट को समर्थन देते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हितों के लिए वे पूरी तरह समर्पित हैं तथा किसानों व देश हित में जो कुछ भी मुमकिन होगा उस बारे में भाजपा सांसद होने के नाते वे सरकार को किसान समुदाय की भावनाओं से अवगत कराएंगे लेकिन अगर संघर्ष या आंदोलन की भी नौबत आएगी तो किसानों के हित में वे सबसे आगे रहेंगे।
दूसरी ओर राजस्थान में सक्रिय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा है कि किसान अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए तरस रहे हैं तथा उपज का समुचित मूल्य नहीं मिलने से वे बदहाली के कगार पर हैं।