मीडिया के सामने रोए रामगोपाल, कहा- शिवपाल कर रहे टिकट बांटने की मनमानी

Update: 2016-11-14 07:03 GMT

इटावा : समाजवादी पार्टी के बर्खास्त नेता रामगोपाल यादव ने कहा- मैं समाजवादी पार्टी का ही सदस्य हूं। उन्होंने शिवपाल पर टिकट की मनमानी का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव को सीएम फेस घोषित करने की मांग की। इस दौरान रामगोपाल यादव मीडिया के सामने भावुक हो कर रो पड़े।

और क्या कहा रामगोपाल यादव ने?

उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि किसी भी पार्टी का सदस्य अगर उस पार्टी से निष्काषित कर दिया जाता है। तब भी वह उस पार्टी का सदस्य ही रहता है। इसलिए मैं समाजवादी हूं। पार्टी में मनमाने तरीके से टिकट बांटे जा रहे हैं। मैंने पार्टी का संविधान लिखा है। मैं कभी मंत्री नहीं बनना चाहता हूं। नेताजी से मैंने साफ कहा था कि मुझे मंत्री पद नहीं चाहिए। मेरे ऊपर झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती।

Tags:    

Similar News