संदीप ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, सरकार पर निशाना

Update: 2018-01-01 09:43 GMT
संदीप दीक्षित ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, सरकार पर भी निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेसी नेताओं की ओर से सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर विवादास्‍पद बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस कड़ी में अब नया नाम जुड़ा है कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का। संदीप ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को ‘नाटकीय प्रदर्शन’ बताया है। बता दें कि संदीप ने इससे पहले भी विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ाईं थीं। अपने ताजा बयान में संदीप दीक्षित ने कहा, कि 'सेनाओं को सुरक्षित रखना इस सरकार के बस की बात नहीं है।'

संदीप दीक्षित ने अपने हालिया बयान के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कि 'एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति खासकर 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' पर इनके जो नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि सेनाओं को सुरक्षित रख पाना सरकार के बस की बात है।’

ये भी पढ़ें ...कांग्रेस लीडर संदीप दीक्षित ने पहले आर्मी चीफ को बोला- सड़क का गुंडा, फिर मांगी माफी



दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का यह बयान ऐसे समय आया है जब पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाया है। इस हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हुए हैं। देश में इस हमले को लेकर गुस्सा है। दूसरी तरफ, घाटी में सुरक्षा बलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हालांकि, घाटी में सक्रिय आतंकियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अब तक दर्जनों आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।

सेनाध्‍यक्ष की तुलना 'गली के गुंडों से की थी

बता दें, कि ये वही संदीप दीक्षित हैं जिहोने जून 2017 में सेनाध्‍यक्ष की तुलना 'गली के गुंडों से की थी। इसको लेकर काफी विवाद हो गया था। यहां तक कि कांग्रेस ने भी संदीप दीक्षित के बयान से किनारा कर लिया था।

ये भी पढ़ें ...सेना प्रमुख पर टिप्पणी : कांग्रेस वाले दीक्षित जी को राहुल ने सही से दिया समझा

Tags:    

Similar News