सऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, सुषमा ने की पुष्टि

Update:2017-07-13 05:22 IST
सऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, सुषमा ने की पुष्टि

नई दिल्ली: सऊदी अरब में एक मकान में आग लगने से वहां रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मौत की खबर आ रही है। इस हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बुधवार को हुई इस घटना के संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, कि 'जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं।'



विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे नजरान में आग की घटना का पता चला है, जिसमें हमने 10 भारतीय नागरिकों को खो दिया और छह घायल अस्पताल में हैं।'



बता दें, कि विदेश मंत्री ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब विद्या.एस नामक एक महिला ने घटना में मारे गए एक व्यक्ति के शव को वापस स्वदेश लाने में उनसे मदद मांगी। सुषमा ने लिखा, 'मैंने जेद्दाह के महावाणिज्यदूत से बात की है। नजरान जेद्दाह से 900 किलोमीटर दूर है। हमारे कर्मी पहली उपलब्ध उड़ान से वहां जा रहे हैं।'



सुषमा स्वराज ने कहा, 'हमारे महावाणिज्यदूत नजरान के गवर्नर से संपर्क में हैं। वह नियमित रूप से मुझे ताजा जानकारी दे रहे हैं। 10 भारतीयों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हुई है।'

Tags:    

Similar News