लोकसभा की तर्ज़ पर अभेद्य होगी UP विधानसभा की सुरक्षा, CM के सामने प्रजेंटेशन आज
शारिब जाफरी
लखनऊ: यूपी विधानसभा की सुरक्षा अब लोकसभा की तर्ज़ पर अभेद्य होगी। आईजी/निदेशक लोकसभा सुरक्षा रहे अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, अजय आनंद को लखनऊ बुलाकर विधानसभा की अभेद्य सुरक्षा के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। आगरा से लखनऊ पहुंचे अजय आनंद ने विधानसभा की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अजय आनंद रविवार को मुख्यमंत्री के सामने अफसरों की मौजूदगी में विधानसभा सुरक्षा को लेकर प्रजेंटेशन देंगे।
यूपी विधानसभा की सुरक्षा अब अभेद्य होगी। लोकसभा की तर्ज़ पर यूपी विधानसभा की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। अजय आनंद को लखनऊ बुलाकर विधान सभा की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। आधुनिक उपकरणों से लोकसभा की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने वाले अजय आनंद ने सरकार के बुलावे पर लखनऊ पहुंचकर यूपी विधानसभा की सुरक्षा का जायज़ा लिया।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
सीएम सहित सीनियर अफसरों की मौजूदगी में देंगे प्रजेंटेशन
सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के बाद अजय आनंद अब रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे, डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी इंटेलिजेंस भावेश कुमार, एडीजी सुरक्षा विजय कुमार के अलावा सीनियर अफसरों की मौजूदगी में प्रजेंटेशन देंगे।
विधानसभा की सुरक्षा के लिए कर सकते यह सिफारिशें :
-विधानसभा के सभी गेट पर आधुनिक उपकरण लगेंगे।
-विधानसभा का सत्र चले या नहीं, मेटल डिटेक्टर हमेशा लगे रहेंगे।
-अभी तक सिर्फ सत्र के दौरान लगते हैं, मेटल डिटेक्टर।
-विधानसभा में लगे जैमर को और हाई फ्रीक्वेंसी का लगाने की सिफारिश।
-विधानसभा की सुरक्षा अब आधुनिक असलहाधारियों/कमांडो के कंधों पर होगी।
-अभी तक सचिवालय संघ पुलिस फ़ोर्स की तैनाती का करता रहा है विरोध।
-चिप के ज़रिए ही बार कोड स्मार्ट कार्ड के बिना विधानसभा में प्रवेश पर लगेगी रोक।
-विधायकों से लेकर अफसरों तक को बिना स्मार्ट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा।
-अस्थाई पास की व्यवस्था ख़त्म करने पर भी हो सकता है विचार।
-सिर्फ सरकारी गाड़ियों को ही विधानसभा परिसर में मिलेगा प्रवेश।