महाराष्ट्र के पूर्व CM राणे ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- शिवसेना को भी मिटा दूंगा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे ने गुरूवार (21 सितंबर) को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

Update:2017-09-21 18:02 IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे ने गुरूवार (21 सितंबर) को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। यही नहीं उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की ओर से अभी उन्हें पार्टी में लेने का पक्का वादा नहीं मिला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वे अकेले होकर भी आगे का राजनीतिक सफर तय करने की घोषणा कर सकते हैं।

एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राणे ने खुद ही पार्टी से संबंध खराब कर लिए थे, क्योंकि वे कांग्रेस के टॉप नेताओं के खिलाफ लड़ाई का आह्वान कर रहे थे।

यह भी पढ़ें ... सोनिया की मोदी को चिट्ठी: LS में बहुमत है, पास कराएं महिला आरक्षण बिल

क्या बोले राणे ?

कांग्रेस छोड़ने के बाद नारायण राणे ने कहा कि मैं पार्टी इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि उसने पिछले 12 सालों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। मैं कांग्रेस और शिवसेना खत्म कर दूंगा। मेरे इस्तीफे के बाद पहली बार कांग्रेस को जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से हाथ धोना पड़ेगा। कांग्रेस को मेरा उपयोग करना नहीं आया। वह एक पार्टी के तौर पर विकसित होने के लिए तैयार नहीं हैं। अब कांग्रेस को मेरा महत्व पता चलेगा। कई लोग मेरे साथ हैं।

यह भी पढ़ें ... राज ठाकरे का दावा- दाऊद भारत आने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बात

बाल ठाकरे ने बनाया था सीएम

मनोहर जोशी के पद से हटने के बाद बाल ठाकरे ने नारायण राणे को सीएम बनाया था। करीब नौ महीने तक सीएम पद पर काबिज रहने के बाद राणे और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव के बीच खींचतान होने लगी, क्योंकि शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे संभालने लगे थे।

इसके बाद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन चुनाव हार गया और 10 अप्रैल, 1952 को महाराष्ट्र में जन्मे राणे विपक्ष के नेता बन गए। साल 2005 में राणे को पार्टी से बाल ठाकरे ने यह कहते हुए निकाल दिया कि नेता हटाने और चुनने का अधिकार शिवसेना में मुझे ही है। शिवसेना से निकाले जाने के बाद राणे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन शीर्ष नेतृत्व से उनकी बन नहीं रही थी।

Similar News