शेयर बाजार : सेंसेक्स में 341 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10050 के नीचे

Update: 2018-10-26 12:54 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 340.78 अंकों की गिरावट के साथ 33,349.31 पर और निफ्टी 94.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,030.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.71 अंकों की तेजी के साथ 33,776.80 पर खुला और 340.78 अंकों या 1.01 फीसदी गिरावट के साथ 33,349.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,776.80 के ऊपरी और 33,291.58 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें: कृषि कुंभ का केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: वाराणसी: एयर इंडिया के विमान से टकराया कैटरिंग वाहन, घंटों हलकान रहे मुसाफिर

यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बड्डे रवीना! ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के बारे में जानें 7 रोचक बातें

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14.69 अंकों की गिरावट के साथ 13,870.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.73 अंकों की गिरावट के साथ 13,597.64 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.8 अंकों की तेजी के साथ 10,122.35 पर खुला और 94.90 अंकों या 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 10,030.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,128.85 के ऊपरी और 10,004.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में से पांच सेक्टरों -दूरसंचार (0.64 फीसदी), ऊर्जा (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.14 फीसदी), उद्योग (0.13 फीसदी) और वाहन (0.6 फीसदी)- में तेजी रही

बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (2.05 फीसदी), बैंकिंग (1.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.85 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (1.24 फीसदी) और बिजली (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News