सपा से खफा बुखारी का बसपा को समर्थन, कहा- अखिलेश ने एक भी वादा पूरा नहीं किया

Update:2017-02-09 20:08 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें कि यूपी में पहले चरण का मतदान शनिवार (11 फरवरी) को है।

अहमद बुखारी ने गुरुवार (9 फरवरी) की शाम लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा को समर्थन का ऐलान किया। वहीं दूसरी तरफ, बुखारी समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमलावर दिखे।

ये भी पढ़ें ...इमाम बुखारी की मुस्लिम समुदाय से अपील- सपा के बारे में सोचना बंद कर विकल्प तलाशें

सपा ने 5 साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया

अहमद बुखारी ने कहा, 'बीते 5 सालों में यूपी की क़ानून व्यवस्था बहुत ख़राब रही। समाजवादी पार्टी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने (सपा) सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था। उसे भी पूरा नहीं किया। अखिलेश सरकार ने किसी भी वादे पर अमल नहीं किया।'

मुसलमान दिखाएं ताकत

इमाम बुखारी ने आगे कहा, 'इस वक्त मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाने का मौक़ा मिला है। उन्हें एक साथ बहुजन समाज पार्टी को वोट करना चाहिए।'

मायावती सबको साथ लेकर चलना जानती हैं

बुखारी ने कहा, 'मायावती के शासनकाल में यूपी में क़ानून व्यवस्था बहुत अच्छी थी। मायावती ने मुसलमानों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी। बहुजन समाज पार्टी सब को साथ लेकर चलना जानती हैं। इसलिए प्रदेश में इन्हीं की सरकार बननी चाहिए।'

Tags:    

Similar News