अफरीदी का अरमान, कहा- भारत सरकार दोबारा शुरू करवा दे IND-PAK सीरीज
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर अपना रुख नरम करे।;
लंदन: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर अपना रुख नरम करे। भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार (18 जून) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें ... INDIA VS PAKISTAN : कुछ घंटों की बात है यारों, उसके बाद…सब यहीं बता दें, मैच देख लेना
अफरीदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए जो उनके हिसाब से पड़ोसी मुल्कों में तनाव कम करने में मददगार साबित रहेगी।
भारतीय सरकार ने सीमा पर जारी विवाद के चलते पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज खेलने की मंजूरी देने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें ... ICC CT: पकिस्तान के पास भारत से बदला लेने का मौका : जहीर
अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शांति स्थापित करने में मदद करेगी।
अफरीदी ने लिखा है, "मैं क्रिकेट की दुनिया और आईसीसी से भी अपील करता हूं कि वह भारत-पाक क्रिकेट मैच पर कड़ी निगाहें रखें क्योंकि यह पूरे विश्व में प्रंशसकों द्वारा पसंद किया जाने वाले अहम मैच होता है।"
यह भी पढ़ें ... मैच फिक्सिंग विवाद : गले पड़ा बवाल तो यू-टर्न ले निकल लिए सोहेल
उन्होंने लिखा है, "मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो इसलिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत की सरकार से भी अपील करता हूं कि वह इस मुद्दे पर अपना रूख नरम करें।"
अफरीदी ने लिखा है, "2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैंने कप्तानी की थी और इसलिए मुझे मालूम है कि इस मैच की कितनी अहमियत है और यह दो देशों को शांती की संदेश में बांध सकता है।" अफरीदी ने कहा कि इस तरह के मैच सिर्फ दो देशों को करीब ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... PAK की हार पर भड़की बलोच, कहा-अफरीदी संन्यास लो, वकार तुम मर जाआे
उन्होंने कहा, "क्रिकेट दोनों देशों को करीब लाने और तनाव कम करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है। मैं पूरी दुनिया की तरह मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
यह भी पढ़ें ... चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से धोया, अब पाकिस्तान की बारी
वह लिखते हैं, "हम सभी उम्मीद करते हैं कि हमें ऐसा मैच देखने को मिलेगा जो लंबे समय तक याद किया जाएगा।" दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी।
--आईएएनएस