शाहजहांपुर: निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का लिंटर गिरने से 3 की मौत, 15 घायल, दिया 7 लाख 50 हज़ार का मुआवजा
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में दून इंटरनेशनल स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं 15 मजदूर घायल हैं। बता दें, सभी 15 मजदूर जिला अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मरीज को बरेली रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: #MeToo: 25 साल पहले अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सैफ ने तोड़ी चुप्पी
इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 4 बजे खत्म हुए रेस्क्यू ऑपरेशन से 15 मजदूरों को बाहर निकाला। डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि हादसे मे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2 दिन पूर्व सिपाही की खुदकुशी पर परिजनों का फूटा गुस्सा, पुलिस विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस मामले में स्कूल मालिक, आर्किटेक्ट, इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की है और ठेकेदार राजीव को हिरासत में लिया है। वहीं, स्कूल मालिक सहित आर्किटेक्ट और इंजीनियर फरार चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा रोड़वेज का दो दिवसीय चक्का जाम,असर दिखेगा यूपी में भी
बता दें, सरकार की ओर से पहले किसी तरह के कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया , जबकि मजदूरों के परिजन लगातार 25-25 लाख मुआवजे की मांग की है। यही नहीं, घटना के 20 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों के परिजनों से कोई भी मिलने नहीं आया है। मगर जब परिजनों ने हंगामा किया तब प्रशासन ने 7 लाख 50 हज़ार रुपये मुआवजे की घोषणा की।
यही नहीं, घायल मरीजों के परिजनों ने शवों को अस्पताल से निकलने नहीं दिया। परिजन शव वाहन के सामने लेट गए। इस दौरान सबकी पुलिस से भी नोकझोक हुई। दरअसल, सभी मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में लगातार हंगामा चल रहा है।