आकाश आनंद इस पार्टी को करेंगे जॉइन! कांग्रेस ने बसपाइयों को दिया खुला निमंत्रण

BSP News: इसके पहले 7 मई 2024 को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से परिपक्वता का अभाव बताते हुए बर्खास्त कर दिया था।;

Update:2025-03-03 19:52 IST

तस्वीर में मायावती और आकाश आनंद

BSP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने बीते दिन यानी रविवार को राष्ट्रीय बैठक किया। उसमें लिए गए फैसले ने सबको चौंका दिया। ये रफ्तार यही नहीं थमा। सोशल मीडिया एक्स पर मायावती के पोस्ट से एक बार फिर यूपी के राजनीति में भूचाल मचा आ गया।

भूचाल की वजह है बुआ और उनके सगे भतीजे आकाश आनंद की लड़ाई। बसपा में आकाश आनंद तेजी से उभरते हुए नेता के रूप में सामने आ रहे थे। यहां तक कि आकाश आनंनद को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का उत्तराधिकारी माना जाना लगे था। लेकिन मायावती के कुछ फैसले ने इस चर्चा को नरम बना दिया।

इसके पहले 7 मई 2024 को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से परिपक्वता का अभाव बताते हुए बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद 2 मार्च दिन रविवार 2025 को हुए पार्टी की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को दिए गए बसपा के सभी तरह के दायित्वों से हटा दिया गया।

अकाश आनंद BSP से बर्खास्त

अकाश आनंद को पार्टी से हटाने और बर्खास्त करने का ये सिलसिला तब थम गया जब आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सवाल अब ये उठने लगा कि आखिर आकाश आनंद के राजनीतिक करियर का क्या होगा। क्या कोई अन्य पार्टी ज्वाइन करेंगे या फिर राजनीति में करियर की शुरुआत करने से पहले ही इसे खत्म करने का फैसला लेंगे।

हालांकि बसपाइयों के लिए कांग्रेस ने दरवाजा खुला रखा है। बसपा के नेशनल बैठक के बाद जो पार्टी ने फैसले लिए उस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने बीते दिन बयान दिया था। जिसमें उन्होंने हटाए गए बसपाइयों को कांग्रेस में आने के आमंत्रित किया था। आकाश आनंनद को बसपा से हटाए जाने उदित राज ने उन्हें कांग्रेस जॉइन करने का आग्रह किया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या आकाशं आनंद कांग्रेस जॉइन करेंगे।

उदित राज का क्या था बयान

बीएसपी से आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने बासपाई कार्यकताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया था। उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके कामों से उनके पार्टी का पतन हो रहा है। 

Tags:    

Similar News