नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के गोहत्या पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर मानते थे कि गाय की कोई जरूरत न रह जाए तो उसका मांस खाने से कोई दोषी नहीं हो सकता। यह बात उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी "अपनी शर्तों पर" के इनॉगरेशन के मौके पर कही। बता दें कि मोहन भागवत ने देशभर में गोहत्या पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें...मुस्लिम मौलाना बोले : जिसने की गोहत्या, उसे दिखा देंगे बिरादरी से बाहर का रास्ता
क्या कहना है भागवत का ?
- मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस पूरे देश में गोहत्या रोकने वाला कानून चाहता है।
- गोरक्षा का काम इस तरह से किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ें और इस काम को करने वालों को तारीफ मिले।
-कहीं कानून हो चाहे ना हो, लेकिन यदि समाज का व्यवहार बदलता है तो गोहत्या बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें...हिमाचल HC ने कहा- केंद्र बनाए 6 महीने में गो हत्या रोकने के कानून