इलाहाबादः सुलतानपुर से बीजेपी के फायरब्रांड सांसद वरुण गांधी को लेकर बीजेपी में नाराजगी और तारीफ के सुर गूंज रहे हैं। एक टीवी चैनल के मुताबिक इलाहाबाद से सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से वरुण की शिकायत की है। वहीं, अपनी बयानबाजी से बीजेपी को परेशान करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने वरुण को यूपी में बतौर सीएम कैंडिडेट उतारने की वकालत की।
यह भी पढ़ें...नहीं मान रहे वरुण नेतृत्व का निर्देश, इलाहाबाद को फिर पोस्टरों से पाटा
अमित शाह से वरुण की शिकायत
-एक टीवी चैनल के मुताबिक श्यामाचरण गुप्ता ने अमित शाह से वरुण गांधी की शिकायत की।
-बीजेपी सांसद ने कहा कि वरुण ने उनके घर टमाटर और अंडे फिंकवाए।
-श्यामाचरण के अनुसार वरुण इलाहाबाद की धरती से सीएम बनने का दावा ठोक रहे हैं।
-इसका विरोध करने पर उनके घर पर टमाटर और अंडे फेंके गए।
-बताया जा रहा है कि कई और सांसदों ने भी वरुण की शिकायत अमित शाह से की।
क्या कहा बिहारी बाबू ने?
-शत्रुघ्न ने कहा कि वरुण ही यूपी में पार्टी के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
-उन्होंने कहा कि वरुण युवा हैं और सब उनको प्यार करेत हैं।
-शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने ये भी कहा कि जल्दी ही वरुण के नाम का एलान किया जाए।