गोवा चुनाव से पहले BJP को झटका, एमजीपी-शिवसेना-जीएसएम का महागठबंधन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गोवा विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार (10 जनवरी) को करारा झटका लगा है। शिवसेना ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के साथ महागठबंधन की घोषणा की है। यह फैसला महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लिए जाने के बाद आया है। बता दें, कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराया जाएगा। गोवा में 4 फरवरी को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Update: 2017-01-10 13:47 GMT

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गोवा विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार (10 जनवरी) को करारा झटका लगा है। शिवसेना ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के साथ महागठबंधन की घोषणा की है। यह फैसला महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लिए जाने के बाद आया है। बता दें, कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराया जाएगा। गोवा में 4 फरवरी को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

सुदीन धवलीकर होंगे सीएम फेस

-गोवा विधानसभा की सभी 40 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन ने सुदीन धवलीकर को अपना सीएम पद का चेहरा बनाया है।

-धवलीकर ने बताया कि शिवसेना चार जबकि जीएसएम छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे।

-बाकी बची सीटों पर एमजीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

समान विचारधारा वाली पार्टी का गठबंधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बागी नेता और जीएसएम का प्रतिनिधित्व कर रहे सुभाष वेलिंगकर और शिवसेना नेता संजय राउत की मौजूदगी में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धवलीकर ने बताया कि यह गठबंधन समान विचारधारा वाली ताकतों के बीच एक गठबंधन है और तीनों दल आने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सीटों का बंटवारा करेंगे। गठबंधन के सहयोगियों ने एक समन्वय समिति के गठन का फैसला भी किया है और वेलिंगकर को इसका संयोजक बनाया है। वेलिंगकर ने कहा कि गठबंधन के दल साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाएंगे, जिसके तहत यह गठबंधन कार्य करेगा।

क्या कहा सुदीन धवलीकर ने ?

-सुदीन धवलीकर ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारा पहला और सबसे अहम कदम अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने वाले स्कूलों को दिए जाने वाले सरकारी अनुदान को वापस लेना होगा।

-उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में शिक्षा देना वैश्विक सिद्धांतों के खिलाफ है और यह स्वाभाविक भी नहीं है।

पिछले चुनावों में एमजीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था चुनाव

-पिछले चुनावों में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

-मनोहर पर्रिकर के केंद्र में रक्षा मंत्री बनने के बाद से ही बीजेपी और एमजीपी में टकराव बढ़ने लगा था।

-पर्रिकर के बाद राज्य की कमान लक्ष्मीकांत पारसेकर को थमा दी गई थी।

-उनके साथ तालमेल न बिठा पाने की वजह से दोनों ही पार्टियों के बीच खाई बढ़ गई।

गोवा का चुनावी कार्यक्रम

-11 जनवरी को नोटिफिकेशन।

-18 जनवरी को नामांकन की तारीख।

-19 जनवरी को नामांकन की जांच

-21 जनवरी को नाम वापस लिया जा सकेगा।

-04 फरवरी को होगी वोटिंग

-11 मार्च को मतगणना

Tags:    

Similar News