नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बुधवार को जुबान फिसल गई। आंध्र प्रदेश के नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ''केंद्र सरकार के कार्यकाल को लगभग दो साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई काम होता दिखाई नहीं दे रहा। यूपीए सरकार दो साल में पूरी तरह नाकाम रही है।'' हैरानी की बात यह है कि सोनिया लिखा हुआ भाषण पढ़ रहीं थीं। इस मौके पर राहुल गांधी भी मौजूद थे।
राहुल ने बजट को बताया किसान हितैषी
-राहुल ने कहा-पीएम मोदी कोई और भाषा नहीं समझते हैं।
-वो केवल प्रेशर की भाषा समझते हैं। हमने प्रेशर बनाया तो लैंड बिल वापस हुआ।
-हमारे ही प्रेशर की वजह से इस बार किसान हितैषी बजट बनाया गया है।
-दो साल तक सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया था।