अगस्ता वेस्टलैंड मामला:सोनिया के घर पर हुई बैठक में तैयार की गई रणनीति

Update: 2016-04-27 06:36 GMT

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम ने राजनीतिक गलियारों के माहौल को खासा गर्म कर रखा है। एक तरफ जहां केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा कांग्रेस को चौतरफा घेरने की जुगत में लगी हुई है। वहीं, कांग्रेस इन आरोपों से छुटकारा पाने की योजना तैयार करती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस ने इस मामले में रणनीति तैयार करने के लिए अपने घर पर एक बैठक बुलाई, जिसमें आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।

सोनिया गांधी के घर में हुई इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे भी शामिल हुए। उधर संसद में भाजपा कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए इस मुद्दे को अपना असली हथियार बनाती नजर आ रही है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते दिन अपने एक ट्वीट से ही यह साफ़ कर दिया था कि वह बुधवार को यह मामला राज्यसभा में उठाएंगे।

BJP parliamentary party whip has asked me to raise Agusta in RS tomorrow. So I have filed Notice under Rule 267

— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 26, 2016

यह मामला राज्य सभा में उठाया भी गया जिसमें एक जोरदार हंगामा देखा गया। इस हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई ।

यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड: सरकार ने इटली में दूतावास से मांगी फैसले की रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

-यह मामला 3600 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है।

-इटली की अदालत ने 2010 में हुए इस वीवीआईपी हैलीकॉप्टर डील को भ्रष्टाचार से लिप्त करार दिया है।

-इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी का नाम भी सामने आया है।

-कोर्ट के अनुसार, 2010 में हुए सौदे में 12 चॉपरों के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ भ्रष्टाचार हुआ।

-इन चॉपरों को भारत के प्रधानमंत्री सहित दूसरे शीर्ष नेताओं के उपयोग के लिए खरीदा जाना था।

-इस मामले में सिन्योरा गांधी का नाम सामने आया है।

-बता दें कि इटली में सिन्योरा शब्द का प्रयोग श्रीमती के लिए किया जाता है।

-कोर्ट के अनुसार इस घोटाले के के लिए भारतीय अधिकारियों को 120 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी।

-साल 2013 में अगस्ता वेस्टलैंड के अधिकारी गुसिप ओर्सी की एक चिट्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम का जिक्र किया गया है।

-इस चिट्ठी में कहा गया है कि इतालवी प्रधानमंत्री या किसी वरिष्ठ राजनयिक को उन्हें फोन करना चाहिए।

-ओर्सी इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है।

-अगस्ता वेस्टलैंड की मातृ कंपनी फिनमेकैनिका के दो अधिकारी भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं।

इस मामले का मुद्दा उठाते हुए भाजपा जांच की मांग कर रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि हमने जांच के आदेश दिए थे और कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। अगर बीजेपी सरकार इतनी ही उत्सुक है, तो हमने जो जांच के आदेश दिए थे सीबीआई को उसमें तेजी लाने को कहे।

Tags:    

Similar News