Lucknow News: मायावती को आया गुस्सा, बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश पर लटकी तलवार, छिनेगा उत्तराधिकार

Lucknow News: मायावती ने साफ कर दिया है कि उनके हिसाब से सही ढंग से काम न करने वाले से उत्तराधिकार छीना भी जा सकता है। मायावती के कड़े रुख के बाद आकाश के करीबियों में हड़कम्प की स्थिति है।;

Update:2025-02-17 09:00 IST

BSP MAYAWATI AKASH ANAND News (Photo Social Media)

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती द्वारा अपने उत्तराधिकारी आकाश की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में अटकलें तेज हो गई हैं कि मायावती का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा। मायावती ने कल एक के बाद कई ट्वीट करके आकाश पर तीखे प्रहार करते हुए ये संकेत दिया है कि वह अपना उत्तराधिकारी बदल सकती हैं। मायावती ने साफ कर दिया है कि उनके हिसाब से सही ढंग से काम न करने वाले से उत्तराधिकार छीना भी जा सकता है। मायावती के कड़े रुख के बाद आकाश के करीबियों में हड़कम्प की स्थिति है। मायावती ने आकाश के ससुर सहित दो को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे सबके चेहरे पीले पड़े हुए हैं। 

आपको बता दें कि 10 दिसंबर 2023 को मायावती ने अपने भतीजे आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दौरान आकाश को पूरी आजादी भी दी थी लेकिन आकाश एक के बाद एक तमाम मोर्चों पर विफल होते चले गए। जिससे बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ और जनाधार लगातार सिकुड़ता चला गया। इसे लेकर मायावती काफी उद्वेलित दिखाई दे रही हैं।

मायावती ने आकाश पर जिस तरह से तीखे प्रहार किये हैं उससे लगता है बसपा के अंदर वर्चस्व की लड़ाई काफी तेज है। मायावती ने एक बार फिर बहुजन समाज का हित सर्वोपरि होने की बात दोहराई है और कहा है कि कांशीराम की शिष्या और उत्तराधिकारी होने के नाते मैं हर कुर्बानी देकर संघर्ष जारी रखूंगी। इसी तरह कांशीराम की तरह मेरे जीते जी पार्टी व मूवमेंट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी होगा जब वह हमारी तरह पार्टी व मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पूरी तरह जी जान से लगा रहे।

मायावती ने साफ कह दिया है कि उनके हिसाब से सही काम न करने पर उत्तराधिकार छीना भी जा सकता है और किसी दूसरे को अवसर मिल सकता है। आकाश के ससुर सहित दो दिखाया बाहर का रास्ता। इसके पहले भी मायावती ने आकाश को अपरिपक्व नेता बताकर सभी पदों से हटाया था लेकिन बाद में बहाल कर दिया था। देखना होगा कि इस बार मायावती का गुस्सा कितने दिन टिकता है।

Tags:    

Similar News