Lucknow News: भारतीय नववर्ष मेला और चैती महोत्सव 2025: श्रीराम लीला समिति ऐशबाग पहली बार श्रीकृष्ण लीला का करेगी मंचन
Lucknow News: 30 मार्च 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक श्री रामलीला परिसर ऐशबाग में दस दिवसीय भारतीय नववर्ष मेला और चैती महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा।;
Lucknow News Today Indian New Year Fair and Chaiti Festival 2025
Lucknow News: लखनऊ में श्रीरामलीला समिति ऐशबाग की ओर से आगामी 30 मार्च 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक श्री रामलीला परिसर ऐशबाग में दस दिवसीय भारतीय नववर्ष मेला और चैती महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और पारंपरिक उत्सवों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
इस मेले की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। इनमें रूद्र कला एकेडमी की निधि तिवारी, हुमा साहू, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मीरा दीक्षित निधि श्रीवास्तव, शीतला वर्मा (फरवाही नृत्य), शशांक श्रीवास्तव (जादूगर), स्वाती साहू श्रीवास्तव (रंगारंग कार्यक्रम) जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन तुलसी रंगमंच पर सायंकाल साढ़े सात बजे से किया जाएगा।
श्रीकृष्ण लीला का होगा मंचन
इस वर्ष श्रीराम लीला समिति ऐशबाग ने लखनऊ में पहली बार श्री कृष्ण लीला का मंचन कराने का निर्णय लिया है। इस लीला में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की प्रमुख घटनाओं का मंचन किया जाएगा। जिनमें उनकी जन्म कथा, रासलीला, गोवर्धन पर्वत लीला, कुब्जा उद्धार, कंस वध, गीता ज्ञान, द्रोपदी चीर हरण, श्री कृष्ण और रुकमणी का विवाह आदि शामिल हैं। इस भव्य मंचन का आयोजन सायंकाल 8 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा।
श्री कृष्ण लीला के मंचन में 150 कलाकारों का योगदान
श्रीकृष्ण लीला का मंचन प्रसिद्ध नाट्यगुरु भास्कर बोस के निर्देशन में होगा। इस मंचन में लगभग 150 कलाकारों का समूह भाग लेगा। जो इस ऐतिहासिक लीला को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न नृत्य एकेडमियों के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भारतीय संस्कृति के विविध रंगों से रूबरू कराया जाएगा।
समाज को जागरूक करने की कोशिश
श्रीरामलीला समिति का यह निर्णय समाज को जागरूक करने और नई पीढ़ी में सनातन धर्म के प्रति आस्था और प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है। आधुनिक तकनीकी उपकरणों और शानदार प्रदर्शन के माध्यम से इस सांस्कृतिक आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया गया है।
कलाकरों के अलावा बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल
इस आयोजन को लेकर रामलीला समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने तुलसी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस महोत्सव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंत्री शील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतुराज रस्तोगी, आयोजन समिति के शुभम अग्रवाल (जानकीपुरम और अलीगंज), अक्षय अग्रवाल, हर्षित जायसवाल, सुमीत अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, RJ प्रतीक, दीपक सिंह, हम रही समिति के सदस्य और नाट्यगुरु भास्कर बोस सहित कई कलाकार मौजूद रहे।