Lucknow News: LDA के बाबुओं पर शिकंजा कसेगी यूपी STF! चोरी छिपे लीक करते थे खाली जमीनों की जानकारी, फर्जी पेपर लगाकर भूखंड बेचने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Lucknow News:यूपी STF की टीम ने फर्जीवाड़ा करके LDA की जमीन बेचने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लिहाजा, अब यूपी STF की टीम ऐसे बाबुओं की जानकारी निकालकर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।;

Update:2025-03-28 10:08 IST
Lucknow News: LDA के बाबुओं पर शिकंजा कसेगी यूपी STF! चोरी छिपे लीक करते थे खाली जमीनों की जानकारी, फर्जी पेपर लगाकर भूखंड बेचने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Lucknow News

  • whatsapp icon

Lucknow News: LDA की जमीनों को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े के मामले में बड़ा खुलासा होने के बाद यूपी STF की टीम लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के बाबुओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि LDA के बाबू लंबे समय से खाली पड़ी जमीनों और उनके मालिकों जानकारी चोरी छिपे निकालकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को सौंप देते थे और फिर ये गिरोह उन्हीं जानकारियों के आधार पर फर्जी कागजात तैयार करके खुद को जमीन का मालिक बनाकर दूसरों को बेचते थे। इस फर्जीवाड़े से होने वाली कमाई का हिस्सा खाली पड़ी जमीन की जानकारी निकालने वाले से लेकर LDA में तैनात बाबुओं तक जाता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब यूपी STF की टीम ने फर्जीवाड़ा करके LDA की जमीन बेचने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लिहाजा, अब यूपी STF की टीम ऐसे बाबुओं की जानकारी निकालकर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। 

6 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, कब्जे से 23 भूखंड के रजिस्ट्री पेपर बरामद

यूपी STF की टीम ने बताया कि इस मामले को लेकर बीते 21 जनवरी को गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दर्ज मुकदमे में शुरू हुई जांच के बाद यूपी STF फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना सचिन सिंह उर्फ अमर सिंह राठौर के साथ अचलेश्वर गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, राम बहादुर सिंह, मुकेश मौर्या उर्फ रंगी, राहुल सिंह और धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 23 खाली भूखंडों के रजिस्ट्री पेपर, 2 बैंक पासबुक, 6 चेकबुक, 4 चेक, 9 मोबाइल, क्रेटा और इनोवा कार, एक सीपीयू, एक मॉनिटर और 12710 रुपए नकदी बरामद हुई है।

आरोपियों के कबूली इस खेल में LDA के बाबुओं के शामिल होने की बात

यूपी STF की ओर से हुई पूछताछ के दौरान सामने आया कि लंबे समय से खाली पड़े भूखंडों को पहले चिह्नित करके जानकारी निकाली जाती थी और फिर फर्जी पेपर तैयार करके उसे बेच दिया जाता था। इस पूरे खेल में LDA के कई बाबू उनके मददगार होते है। LDA के बाबू ही खाली भूखंडों और उनके मालिकों के बारे में सही व जरूरी जानकारी निकालकर आरोपियों तक पहुंचाते हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 80 से ज्यादा भूखंड बेचने की बात काबुली है। वहीं, इस गिरोह की ओर से फर्जीवाड़ा करके सौ से अधिक भूखंड बेचने की बात सामने आई है। 23 भूखंड के रजिस्ट्री पेपर मिलने के बाद अब यूपी STF की टीम अब करीब 45 भूखंडों के दस्तावेज के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News