Lucknow News: लखनऊ में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 'अनाथ' बच्चों की हालत देखकर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- 'लापरवाही से हुई ये हालत... जिम्मेदारों पर होगा एक्शन'

Lucknow News: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।;

Update:2025-03-27 21:11 IST

Nirvana Shelter Center food poisoning orphan children balrampur hospital Vice President State Women Commission Aparna Yadav

 Lucknow News: लखनऊ के पारा क्षेत्र स्थित निर्वाण आश्रय केंद्र में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए बच्चों को देखने के लिए अलग अलग अस्पतालों में शासन व प्रशासन की भागदौड़ शुरू हो गई है। लोकबंधु अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल और KGMU में भर्ती बच्चों का हाल जानने के लिए प्रशासनिक अफ़सरों से लेकर डिप्टी CM तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच गुरुवार देर शाम लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

'डॉक्टर्स अच्छे से रख रहे निगरानी, सरकार को सौंपेगा आयोग अपनी रिपोर्ट'- अपर्णा यादव

आपको बता दें कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हुए 5 बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 बच्ची को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बाकी बचे 3 बच्चों में से 1 बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे ICU में भर्ती किया गया हैं। वहीं, महिमा और संगीता नाम की दो बच्चियों को वार्ड 8 में सामान्य हालत में भर्ती करके इलाजे किया जा रहा है। गुरुवार को भर्ती बच्चों का हाल जानने पहुंची अपर्णा यादव नेबच्चों से हालचाल पूछकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में रहने वाले अधिकतर बच्चे दिव्यांग और मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर हैं। भर्ती बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर अच्छे से काम कर रहे हैं। बतौर, आयोग जल्द ही इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

अपर्णा यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में साफ तौर पर लापरवाही देखी जा सकती है। लापरवाही के कारण ही ये पूरी घटना हुई और बच्चों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और शासन स्तर पर जांच की जा रही है। घटना में जो भी दोषी होंगे, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार शाम यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे, यहां उन्होंने भर्ती बच्चों का हाल चाल लेने के बाद कहा कि ये घटना कैसे हुई, इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ओर से जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं, उस सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा और उस आधार पर ही कार्रवाई की जायेगीं। अभी हमारी और सरकार की यही जिमेदारी होने के साथ साथ प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराकर उन्हें उनके स्थान पर भेजा जाए।

Tags:    

Similar News