Lucknow News: पांच बच्चों की मौत के बाद लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, हालातों का लिया जायजा
Lucknow News: लखनऊ में निर्वाण संस्थान में खराब खाने और पानी की वजह से कई बच्चों की हालात ख़राब हो गई जिनसे मिलने सीएम योगी खुद पहुंचे थे।;
Lucknow News (newstrack)
Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से निर्वाण संस्थान के 30 से ज्यादा बच्चे खराब खाने और पानी की वजह से भर्ती है। अब तक इनमें से पांच बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है। आज यानी शुक्रवार को अस्पताल में बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आये। अस्पताल में सीएम योगी ने बीमार बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की। उनका हाल जानाा और साथ ही अस्पताल प्रशासन को यह निर्देश दिया कि बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उनके इलाज में जरा सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते- सीएम योगी
आज लोकबंधु अस्पताल में बच्चों से मुलाक़ात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। हम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आज सीएम योगी के अस्पताल दौरे के समय अस्पताल प्रशासन ने उन्हें वहां की व्यवस्थाओं और बच्चों के इलाज से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी। आज सीएम योगी ने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए और बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की।
क्या है पूरा मामला
लखनऊ के निर्वाण संस्थान में रह रहे बच्चों की तबियत खराब खाने और पानी की वजह से हो गई। चार दिन पहले से बच्चे अस्पताल मे भर्ती है। फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह से बच्चो की तबियत इतनी ज्यादा हो गई कि उनमें से पांच की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अभी तक 16 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है।
बच्चों के हालत के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ के डीएम विशाख जी. ने बताया कि इस आश्रय गृह की दो लड़कियों और दो लड़कों की मौत हो गई है। जिनकी उम्र 12 से 17 साल के बीच है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इनके विसरा संरक्षित रखे जायेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ डीएम खुद दो बार अस्पातल आ चुके हैं। उन्होंने बच्चों और उनके परिवार वालों से भी बातचीत की। साथ ही डीएम ने निर्वाण आश्रय के पानी की जांच के भी आदेश दिए हैं।