Lucknow News: चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ पुरानी पेंशन बहाली और यूपीएस के विरोध में मनाएगा काला दिवस, काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन

Lucknow News Today: वहीं इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 अप्रैल 2025 को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा और सभी जनपदों के कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने जनपदों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।;

Update:2025-03-28 16:47 IST

Lucknow News Today Medical Health Federation will Observe Black Day in Protest Against Old Pension Restoration and UPS

Lucknow News: राजधानी में उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली और यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में शुक्रवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बता दें कि यह बैठक राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के कार्यालय में हुई। जिसमें विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 अप्रैल 2025 को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा और सभी जनपदों के कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने जनपदों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर काली पट्टी बांधेंगे

वहीं इस दौरान बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारी, कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी करते हुए काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे। इसके अलावा बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के सभी कर्मचारी और अधिकारी आगामी 1 अप्रैल को दोपहर देढ़े बजे निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्र होंगे। और यहां से वह सभी डीएम को पुरानी पेंशन की बहाली और यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपने के लिए ग्लोब पार्क, स्वास्थ्य भवन के पास जाएंगे।

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग

इस मामले को लेकर डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन कपिल वर्मा ने बताया कि आगामी 1 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था। और अब सरकार 1 अप्रैल 2025 से राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की योजना बना रही है। कर्मचारियों का कहना है कि इस निर्णय से कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंता और असंतोष बढ़ रहा है, और इस कारण काले दिवस के आयोजन का निर्णय उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से लिया गया है।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में राजकीय नर्सेज संघ की अमिता रौस, स्मिता, गिताशु, राजेश, जितेंद्र, महेन्द्र लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कमल श्रीवास्तव, सुनील कुमार, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के कपिल वर्मा, श्रवण सचान, सर्वेश पाटिल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के शैलेन्दर सिंह समेत अन्य कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News