Lucknow News: लखनऊ में देर रात घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दबंग, महिला के कपड़े फाड़कर की मारपीट, पीड़ित ने कैसरबाग थाने में दी तहरीर

Lucknow News: बच्चों के विवाद के बाद नाराज दूसरा पक्ष एक पक्ष के घर का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ और जमकर महिला और बच्चों समेत पूरे परिवार से मारपीट की।;

Update:2025-02-17 11:14 IST

Lucknow Crime News ( Pic- Social- Media) 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में बीती देर रात दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि बच्चों के विवाद के बाद नाराज दूसरा पक्ष एक पक्ष के घर का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ और जमकर महिला और बच्चों समेत पूरे परिवार से मारपीट की। मामले में कैसरबाग थाने में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दोपहर में दोनों घर के बच्चों में हुआ था आपसी विवाद

कैसरबाग थाना क्षेत्र के रामा बेकरी के पास रहने वाले मो० निहाल ने बताया कि वे पास ही में स्थित जहागीर होटल में सेफ का काम करते हैं। रविवार दोपहर को उनके 16 साल के बेटे मो० उजैस का मोहल्ले के ही किसी लड़के से विवाद हो गया था। बताया गया कि दोपहर में ही आपसी बातचीत के बाद ये पूरा मामला सुलट गया। उन्होंने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा उजैस गोलागंज स्थित स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है।

'देर रात घर में घुसे दबंगों ने दरवाजा तोड़ा और पत्नी से की अभद्रता': पीड़ित

पीड़ित मो० निहाल ने बताया कि देर रात वे होटल से काम खत्म करके घर पहुंचे ही थे। थोड़ी देर बाद मोहल्ले के रहने वाले दबंग मुशीर और लईक अपने साथ 10 से 12 लड़कों को लेकर घर में दाखिल हुए। इस दौरान दबंगों ने दरवाजे पर इतनी लाते मारी कि दरवाजे का लॉक तक टूट गया। भीतर घुसते ही दबंगों ने गाली गलौच और मारपीट करते हुए पत्नी के सीने पर हाथ मारा और उसके कपड़े भी फाड़े। इस दौरान घर में मौजूद बेटी और बेटे के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। मोहल्ले वालों के जमा होते ही सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले को लेकर कैसरबाग थाने में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस टीम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News