Lucknow News: लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिस्टल की जिंदा कारतूस लेकर मुंबई जा रहा यात्री, स्क्रीनिंग में पकड़ा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow Airport News: मिली जानकारी के अनुसार, यात्री संजय राम बच्चन मुंबई के बदलापर कहर वेस्ट का रहने वाला है। वह मंगलवार को महाकुम्भ में स्नान करने के बाद यात्रा लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था...;
Lucknow News Today Passenger Going to Mumbai Carrying Live Cartridges of Pistol Arrested at Chaudhary Charan Singh International Airport
Lucknow News: लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर संदिग्धों की जांच और उनकी परख के लिए पुलिस टीमें बड़ी ही सतर्कता के साथ मुश्तैद रहती हैं। इसी मुश्तैदी के बीच बीती रात एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान संजय राम बच्चन नाम का एक शातिर यात्री पकड़ा गया है। संजय के बैग से पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की ओर से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
महाकुम्भ से स्नान करके वापस आ रहा था यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, यात्री संजय राम बच्चन मुंबई के बदलापर कहर वेस्ट का रहने वाला है। वह मंगलवार को महाकुम्भ में स्नान करने के बाद यात्रा लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था, यहां से वह इंडिगो की फ्लाइट से हवाई यात्रा करके मुंबई वापस जाने वाला था। एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर लगे अडानी सिक्योरिटी के कर्मचारी बैगेज की स्क्रीनिंग कर रहे थे, तभी यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध रखा हुआ दिखाई दिया।
बैग में मिला 7.62 MM का जिंदा कारतूस, सही जवाब न देने पर हुआ गिरफ्तार
कर्मचारियों की ओर से जब उस यात्री के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 7.62 MM का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कारतूस को लेकर पूछे जाने पर यात्री न तो कोई संतोषजनक जवाब दे सका और न ही अपना शस्त्र लाइसेंस दिखा सका। जिसके बाद अडानी सिक्योरिटी के
जूनियर ऑफिसर कुंदन कुमार सिंह ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने यात्री को मौके से गिरफ्तार करते हुए कारतूस को कब्जे में लिया और यात्री को जेल भेज दिया।