अमेठी: अमेठी सांसद राहुल गांधी के लापता होने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र में नजर आ रहे हैं। पोस्टर लरायबरेली की जनता की तरफ से लगाए गए हैं और उनका आरोप है कि सांसद सोनिया गांधी कई महीनो से लापता हैं, जिसके चलते जिले के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और उनका पता लगाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
क्या कहना है कांग्रेस सांसद का
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में सांसद के लापता होने के पोस्टर मिलने से कांग्रेस महकमे के हड़कंप मचा है। कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी इसे बोजेपी की चाल बताते हुए कहा कि यह हरकत गोरखपुर मामले से मीडिया का ध्यान हटाने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें: अमेठी से लापता हो गए राहुल गांधी, ढूंढने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार
क्या कहना है जनता का
वहीं रायबरेली के नागरिक इस पोस्टर से इत्तेफाक रखते हैं और कह रहे हैं कि सांसद सोनिया गांधी पिछले कई महीनों से रायबरेली नहीं आई हैं। हम अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए दिल्ली जाने में असमर्थ है, अगर वह यहां आती तो हम लोग अपनी समस्या बताकर उसका समाधान करवा लेते।