घाटी में हिंसा भड़कने की आशंका, श्रीनगर सहित कई जिलों में कड़ी सुरक्षा

Update:2017-08-24 23:50 IST

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में शुक्रवार (25 अगस्त) को हिंसा भड़कने की आशंकाओं के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़कने की आशंका के कारण संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

इसी क्रम में कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के डाउन टाउन के तमाम इलाकों में सुरक्षा के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही राज्य गृह विभाग और स्थानीय पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को हालातों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

श्रीनगर के मैसूमा, नौहट्टा, रैनावाड़ी, खान्यार, सफाकदल, बटमालू और लाल चौक के पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ ही कश्मीर के अन्य जिलों शोपियां, पुलवामा, बारामुला और अनंतनाग में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Tags:    

Similar News