शिक्षा मंत्री का बयान- नहीं रद्द होगी रेयान इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने  प्रद्युम्न हत्याकांड मामले पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि रेयान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी। ऐसा;

Update:2017-09-10 13:02 IST

गुरुग्राम: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रद्युम्न हत्याकांड मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि रेयान स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी। ऐसा करने से 1200 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि स्कूल ने जो लापरवाही बरती है उसके लिए उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें... प्रद्युमन हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने स्कूल के पास के ठेके पर लगाई आग

रियान मैनेजमेंट पर भी FIR दर्ज

- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट पर FIR दर्ज की जा चुकी है।

- मामले की जांच जारी है। स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मगर स्कूल की मान्यता रद्द करना किसी बात का हल नहीं है।

- स्कूल बंद किया तो उन हजारों बच्चों का भविष्य दाव पर लग जाएगा जिनकी कोई गलती भी नहीं है।

स्कूल के बाहर अभिभावकों पर लाठी चार्ज

- रेयान स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काफी तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं स्कूल के बाहर ठेके को भी आग के हवाले कर दिया।

- मामला बिगड़ता देख पुलिस ने अभिभावकों पर लाठीचर्ज कर दिया।

- अभिभावकों की मांग है कि स्कूल बंद किया जाए साथ ही कंडक्टर को कड़ी सजा दी जाए।

8 सितंबर को हुई थी हत्या

- नई दिल्ली के नजदीक रायन पब्लिक स्कूल के गुड़गांव शाखा में 8 सितंबर को क्लास 2 के एक छात्र प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम से बरामद ‌क‌िया गया।

- 7 साल के प्रद्युम्न का शव बाथरूम में मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया। इस पूरे हादसे में कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल किया।

- पुलिस ने कंडक्टर अशोक को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

 

 

Tags:    

Similar News