म्यांमार सीमा पर कार्रवाई से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 440 अंक टूटा

Update:2017-09-27 16:17 IST
म्यांमार सीमा पर कार्रवाई से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 440 अंक टूटा

मुंबई: बीते दिनों से कमजोर चल रहे शेयर बाजार को बुधवार (27 सितंबर) को एक और झटका लगा। भारतीय सेना की तरफ से भारत-म्यांमार सीमा पर नागा उग्रवादियों के कैंपों पर किए गए हमले की खबरों के बाद बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

विशेषज्ञों का कहना है कि सेना की कार्रवाई की खबर आते ही निवेशकों में हलचल देखने को मिला। इससे शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक टूटा। एनएसई का निफ्टी भी 9,750 अंकों से भी नीचे आ गया। बता दें, कि पिछले साल पाकिस्तान सीमा पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की खबरों के बाद भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें ...भारतीय सेना का म्यांमार सीमा पर बड़ा एक्शन, नागा उग्रवादियों के कैंप तबाह

भारतीय सेना की म्यांमार सेना पर कार्रवाई की खबरों के बाद आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 440 अंक टूटकर 31,159 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 135 अंक टूट 9,735 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News