VIDEO VIRAL: दो भाइयों के झगड़े में सब-इंस्पेक्टर ने ली 14 हजार की घूस

Update:2016-05-14 20:23 IST

बुलंदशहर: एक सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेता हुआ वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जो शख्स रिश्वत लेता दिखा रहा है वह सिकंदराबाद में जेल चौकी गेट का सब-इंस्पेक्टर है। प्रशासन अब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है।

Full View

क्या है मामला ?

-सिकंदराबाद थाना क्षेत्र का मामला।

-आरोप है कि पुलिस चौकी के इंचार्ज एक दारोगा ने दो भाइयों के झगड़े में 14 हजार रुपए घूस ली।

-असलम और उसके भाई अकरम के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था।

-आरोप है कि बंटवारे में मां से 10 लाख रुपए लेने के बाद भी अकरम दोस्त शादाब के साथ पुलिस के पास फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा था।

घूस लेने के बाद भी किया केस दर्ज

-जेल चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर ने असलम को पुलिस चौकी बुलाया और समझौता कराने के नाम पर उससे 14 हजार रुपए घूस की मांग की।

-सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा।

-लेकिन घूस लेने के बाद भी जेल चौकी इंचार्ज दारोगा तफसील अहमद ने असलम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पहले भी रहे हैं बदनाम

-ककोड़ थाने में तैनाती के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ भी इस सब-इंस्पेक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

-इसके बाद स्याना थाना में तैनाती के दौरान सब-इंस्पेक्टर तफसील अहमद ने रिश्वत के रुपए को लेकर सिपाहियों से झगड़ा किया था।

-लेकिन हर बार यह बेईमान और भ्रष्ट दारोगा साफ-साफ बचकर निकल जाता था।

वीडियो हुआ वायरल

-असलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रिश्वत लेते हुए उसका वीडियो वायरल हो गया।

-सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सिकंदराबाद में हर आम और खास लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया।

-वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है।

क्या कहते हैं अधिकारी ?

एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत लेने की जांच कराई जा रही है। फिलहाल सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News