राजनाथ सिंह बोले- आदिवासी क्षेत्र में हो रहा विकास, इसलिए बौखला गए हैं नक्सली

Update:2017-04-25 12:27 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को शहीद हुए। सीआरपीएफ के 25 जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। ये सभी जवान 74वीं बटालियन के थे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (26 अप्रैल) को सुकमा पहुंच कर श्रधांजलि दी उनके साथ सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...सुकमा के शहीदों को सलाम, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, आदिवासी क्षेत्र में विकास हो रहा है, जिससे इनमे खौफ है। वह नहीं चाहते कि आदिवासी में विकास हो। मुठभेड़ में मारे गए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों का यह हमला एक कायराना हमला था। यह समय दोषारोपण का नहीं है। नक्सलियों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। केंद्र और राज्य साथ मिलकर इसपर कार्रवाई करेंगे।

और क्या कहा राजनाथ सिंह

-आदिवासियों को अपनी ढाल बनाकर विकास के खिलाफ जो अभियान छेड़ा जा रहा है इसमें नक्सली कभी कामयाब नहीं होंगे।

-हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, इस हमले को हमनें चुनौती के रूप में स्वीकार किया है।

-यह एक सोची समझी हत्या है।

-राजनाथ ने कहा कि नक्सली नहीं चाहते हैं कि आदिवासी क्षेत्र का विकास हो।

-राजनाथ ने कहा कि हमारे 25 जवान शहीद हुए हैं हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

-हम अपनी रणनीति सभी के सामने नहीं बता सकते हैं।

-हम नई बनाकर दौबारा काम करेंगे।

-पिछले काफी समय से राज्य और केंद्र से मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिससे नक्सलियों के हौसले पस्त हैं।

8 मई को नई रणनीति पर होगी चर्चा

-इस मुद्दे पर 8 मई को हाईलेवर की बैठक होगी।

-बैठक में नई रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

-छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से पूरा देश गुस्से में है।

यह भी पढ़ें...छत्तीसगढ़: CRPF के 25 जवान शहीद, PM बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत

6 जवान लापता

-सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर समेत 6 जवान लापता हैं।

-हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की बड़ी हस्तियों और लोगों ने दुख जताया।

 

Tags:    

Similar News