प्रभु का तोहफा, कश्मीर में चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा 'वाजवान'
कश्मीर को देर से दिए गए ईद के उपहार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार (29 जून) को वादा किया कि वे विस्टाडोम (पारदर्शी शीशे वाली) ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जिसमें कश्मीरी पकवान 'वाजवान' परोसा जाएगा।
श्रीनगर: कश्मीर को देर से दिए गए ईद के उपहार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार (29 जून) को वादा किया कि वे विस्टाडोम (पारदर्शी शीशे वाली) ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जिसमें कश्मीरी पकवान 'वाजवान' परोसा जाएगा।
यहां शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन परिसर में एक कार्यक्रम में प्रभु ने कहा, "पर्यटकों को कश्मीर घाटी की सुदंरता का आनंद लेने की जरूरत है और प्रस्तावित ट्रेन उनके आनंद को और बढ़ाएगा।"
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने सीएम महबूबा मुफ्ती (जो कार्यक्रम में मौजूद थीं) से घाटी में रेलवे के माध्यम से पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के तरीकों पर बात की है।
यह भी पढ़ें ... जेटली ने CM महबूबा को लिखा लेटर, कश्मीर में 1 जुलाई से लागू करवा दें GST, वरना
उन्होने कहा, "हम यहां विस्टाडोम सेवा शुरू करेंगे। हमने हमारे कोच फैक्टरियों को इसका ऑर्डर दे दिया है।" यह कार्यक्रम बारामूला-काजीगुंड रेल खंड पर पांच नए रेलवे हॉल्ट स्टेशन की रिमोट कंट्रोल से आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें ... सुरेश प्रभु ने कहा- भारत में नहीं हो सकता रेलवे का निजीकरण, आम जनता के हित सर्वोपरि
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कार्यक्रम में रेल मंत्री से पुलवामा जिले के बाटापोरा में भी हाल्टिंग स्टेशन बनाने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभु ने विचार करने का वादा किया।
--आईएएनएस
�