दिवाली पर सुषमा ने दिखाई दरियादिली, पाकिस्तानियों को दिया ये गिफ्ट

एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दरियादिली दिखाई है। सुषमा ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को दिवाली के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है।;

Update:2017-10-19 12:37 IST

नई दिल्ली : एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दरियादिली दिखाई है। सुषमा ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को दिवाली के मौके पर पाकिस्तानियों को बड़ा गिफ्ट दिया है।

यह भी पढ़ें ... PAK बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा, कहा- आईए, हम देंगे मेडिकल वीजा

भारत में इलाज कराने के इच्छुक सभी जरूरतमंद पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा दिया जाएगा। टि्वटर पर इसकी घोषणा करते हुए सुषमा ने लिखा है, ‘दिवाली के शुभ मौके पर भारत में इलाज कराने के लिए सभी जरूरत पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा दिया जाएगा।’ इससे एक दिन पहले सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को कई मरीजों को इलाज के लिए भारत का वीजा देने के निर्देश दिए थे।



गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई लोगों ने विदेश मंत्री से ट्विटर के जरिए वीजा देने की गुहार लगाई थी। इसमें एक 8 साल के बच्चे के पिता ने भी सुषमा से वीजा देने के लिए आग्रह किया था। सुषमा ने एक अन्य पाकिस्तानी महिला को भी वीजा देने का आदेश जारी किया है।





Tags:    

Similar News