स्वामी ने कहा-सोनिया ने ली रिश्वत, भड़के कांग्रेसियों ने किया विरोध

Update:2016-04-27 14:52 IST

नई दिल्ली: ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर डील पर आए इतालवी कोर्ट के फैसले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कथित रूप से नाम आने पर बुधवार को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड मामला:सोनिया के घर पर हुई बैठक में तैयार की गई रणनीति

बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इटली के कोर्ट के आए फैसले का मामला उठाया और सीधा आरोप लगाया कि इस मामले में सोनिया गांधी ने रिश्वत ली। स्वामी के इस आरोप के बाद कांग्रेस सदस्य उत्तेजित हो गए और सभापति की सीट के पास जमा हो गए। कांग्रेस सदस्यों की आपत्ति के बाद कार्यवाही से सोनिया गांधी का नाम हटा दिया गया ।

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा

-अगस्टा वेस्टलैंड को कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ब्लैक लिस्टेड किया गया।

-पीएम मोदी ने ही मेक इन इंडिया के तहत अगस्टा वेस्टलैंड को हिस्सा लेने की अनुमति दी।

-उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और इटली के पीएम के बीच डील हुई कि इस मामले में गांधी परिवार को फंसाया जाए।

जेटली ने कहा

-वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आजाद के डील होने के आरोप से सिरे से इंकार किया।

-उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और इटली के पीएम के बीच कोई बात नहीं हुई है।

-आजाद के डील के आरोप का कोई आधार नहीं है।

क्या कहा सोनिया गाधी ने

-सोनिया गांधी ने कहा कि वे आरोपों से डरती नहीं हैं।

-केंद्र सरकार ने इस मामले में दो साल से जांच क्यों नहीं की।

-रिश्‍वत का झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द बिना भेदभाव के जांच पूरी करने की अपील की है।

-जांच पूरी होते ही सच्चाई सामने आ जाएगी। चरित्र हनन की एक सोची समझी साजिश है।

अहमद पटेल बोले दोषी हैं फांसी दो

मिलान कोर्ट के फैसले में इंगित किए गये कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कहा कि इस मामले में सरकार है, एजेंसियां है।

उन्हें जांच करनी चाहिए। अगर थोड़ा भी सच निकले तो हमें फांसी दे दो।

क्यों है हंगामा बरपा

दरअसल #AugustaWestland हेलीकाप्टर के मामले की सुनवाई कर रहे मिलान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि अगस्ता वेस्टलैंड डील में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस सी त्यागी और उनके परिवार को फायदा पहुंचाया गया है। इसके साथ ही इसी फैसले में लिखा है कि इस मामले में कुल 220 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर बांटे गए थे और कमीशन प्राप्त करने वालों में “AF” का मतलब एयरफोर्स, “Bur” का मतलब ब्यूरोक्रैट्स, “Pol” का मतलब पोलिटीशियंस, AP का मतलब अहमद पटेल लगाया जा रहा है। साथ ही इस फैसले में मिसेज गांधी को डील की ड्राइविंग फोर्स बताया गया है।

इस मामले में सीबीआई देश में अपनी जांच पूरी कर चुकी है और देश के बाहर 8 देशों में उसका मानना है इस जांच के कनेक्शन है। ऐसे में उसने विदेश मंत्रालय के जरिए कोर्ट के फैसले को मंगाने और उसे ट्रांसलेट कर आगे कार्रवाई का मन बनाया है।

Tags:    

Similar News