हिजबुल सरगना का खुलेआम कबूलनामा, कहा- भारत में कई आतंकी वारदातों को दिया अंजाम
नई दिल्ली: हाल ही में अमेरिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित सैयद सलाहुद्दीन ने खुलेआम स्वीकारा है कि उसने भारत में कई आतंकवादी हमले करवाए हैं। सैयद सलाहुद्दीन ने ये बात एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
सलाहुद्दीन ने कहा, कि 'उसके आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। सलाहुद्दीन के इस कबूलनामे से भारत का यह दावा फिर पुख्ता हुआ है कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत में आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा है।
निशाने पर भारतीय सुरक्षा बल
बता दें, कि जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने कहा, 'अभी हमारा ध्यान भारत के सुरक्षाबलों पर है। अभी तक हमने जितने भी ऑपरेशन अंजाम दिए हैं या देने वाले हैं, उनमें हमारा पूरा फोकस सुरक्षाबलों पर रहा है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
भारत में हैं कई समर्थक हैं
इस इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने कश्मीर को अपना घर बताया है। उसने कहा, कि 'घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद विद्रोह जारी है।' उसने यह भी दावा करते हुए कहा कि 'भारत में उसके कई समर्थक हैं। उसने स्वीकारा कि वह अंतरराष्ट्रीय बाजार से हथियार खरीदता है।'
पूरे भारत में कहीं भी करवा सकता हमले
जिओ टीवी से बातचीत में सैयद सलाहुद्दीन ने कहा, कि 'अगर पैसे दिए जाएं, तो वह कहीं भी हथियारों की सप्लाई करवा सकता है।' इतना ही नहीं सलाहुद्दीन ने ये भी कहा, कि 'वह भारत में किसी भी जगह को अपना टारगेट बना सकता है।'