NIA ने हिजबुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया

Update:2017-10-24 13:24 IST
NIA ने हिजबुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया

श्रीनगर: हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया। शाहिद यूसुफ को साल 2011 के हवाला फंडिंग केस में गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, कि सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। शाहिद यूसुफ जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

एनआईए कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से पहुंचने वाले अवैध धन की जांच में जुटी है। इसके तहत आतंकवादी संगठनों और उनसे जुड़े लोगों के रिश्तेदारों तक की गहनता से जांच की जा रही। पैसे पहुंचाने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। शाहिद यूसुफ की गिरफ़्तारी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसी साल जून महीने में अमेरिकी विदेश विभाग ने यूसुफ के पिता सैयद सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया था।



Tags:    

Similar News