तेलंगाना: गोरक्षा के लिए BJP विधायक टी राजा का इस्तीफा, शुरू करेंगे गाय रक्षा अभियान

Update:2018-08-13 09:06 IST

नई दिल्ली: तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा के तीखे बोल ने पार्टी पार्टी की किरकिरी करा दी। बीजेपी एमएलए टी राजा सिंह लोध ने इस्तीफा देते हुए, कहा- गोरक्षा में पार्टी नहीं कर रही है मदद। गोशमहल क्षेत्र से विधायक राजा ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण को अपना इस्तीफा भेज दिया है

यह भी पढ़ें .....गोरक्षा के नाम पर हिंसा: SC ने कहा- हर जिले में तैनात करें नोडल अफसर

अपने विवादित बोल के कई अन्य मुदृों पर विवादित बोल बोलने वाले चर्चित टी राजा ने कहा पहले भी मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन पार्टी से मुझे किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। टी राजा ने कहा कि उनके लिए राजनीति बाद में और हिंदू धर्म और गोरक्षा पहले आती है।

यह भी पढ़ें .....अरुण जेटली बोले- गोरक्षा हिंसा मामले को राजनीतिक रंग देना उचित नहीं

टी राजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और विवादित बयान को लेकर कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था, ''गोरक्षा के लिए वे जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। मेरा मकसद है कि एक भी गाय की हत्या नहीं हो। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर के मसले भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने उस समय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों के सिर कलम करने की धमकी दी थी।

अपने इस कदम के बारे में टी राजा ने साफ किया कि वे बीजेपी को किसी भी मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News