बाराबंकी: अलर्ट के बाद देवा शरीफ में पुलिस का अभियान, प्रशासन ने कहा रूटीन जांच

कहा जा रहा था कि लखनऊ के ठाकुरगंज में मारे गये आतंकी सैफुल्ला का गुट देवा मेले के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा था। 27 मार्च को लगने वाले इस मेले में परंपरानुसार भारी भीड़ होती है जहां एक बड़ी घटना हो सकती थी।

Update:2017-03-08 19:33 IST

बाराबंकी: लखनऊ के ठाकुरगंज में आतंकी मुठभेड़ और गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद बाराबंकी की देवा शरीफ पर हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों की नज़र देवा शरीफ पर भी थी और आतंकी 27 मार्च के बड़े मेले में वारदात करके प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते थे। सूचना मिलते ही बाराबंकी पुलिस ने जिले में अलर्ट जारी करके देवा शरीफ में सघन जांच की।

सुरक्षा कड़ी

-कहा जा रहा था कि लखनऊ के ठाकुरगंज में मारे गये आतंकी सैफुल्ला का गुट देवा मेले के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा था।

-27 मार्च को लगने वाले इस मेले में परंपरानुसार भारी भीड़ होती है जहां एक बड़ी घटना हो सकती थी।

-इसी के बाद 'जो रब है, वही राम' का सन्देश देने वाले हाजी वारिस अली शाह की दरगाह के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

-पुलिस ने दरगाह समेत पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया और एलआईयू को मुस्तैद कर दिया।

चैन की सांस

-जांच के दौरान पुलिस ने दरगाह परिसर में मौजूद जायरीन और बाहर से आये अक़ीदतमंदों की भी तलाशी ली।

-ज़ायरीन ने शुक्र मनाया कि आतंकी किसी घटना से पहले ही पकड़ लिये गये।

-जांच अभियान में आला पुलिस अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

-हालांकि, बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी ने इसे एक रूटीन जांच करार दिया और लखनऊ की घटना से कोई संबंध होने से इनकार किया।

-प्रशासन ने कहा कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News