जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 2 सिविलियन की मौत
जम्मू कश्मीर के कुलगाम मीर बाजार में शनिवार (06 मई) की रात गश्त कर रहे पुलिस के एक दल पर हुए आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम मीर बाजार में शनिवार (06 मई) की रात गश्त कर रहे पुलिस के एक दल पर हुए आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 2 नागरिगों की मौत हो गई। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
घटना के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा कि जब पुलिस श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जमा खुलवा रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे तीन से चार आतंकियों ने हमला कर दिया। किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें ... आतंकियों के हौसले बुलंद, फिर छीनी जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों से 5 SLR रायफल्स
दूसरी ओर, पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें ... कश्मीर में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसवाले शहीद, 2 बैंक अफसर भी मारे गए
बता दें कि हाल ही में कुलगाम में जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें पांच पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे। बैंक के दो अफसर भी मारे गए थे। आतंकी पुलिस कॉन्स्टेबल्स की पांच एसएलआर राइफल भी ले गए थे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज