#WorldToiletDay : रेपिस्ट गुरमीत और हनीप्रीत को UN से न्योता आया है

दो साध्वियों से रेप के मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उनकी कथित बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को संयुक्त राष्ट्र ने 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर 19 नवंबर को भाषण देने के लिए न्योता दिया है।

Update:2017-10-04 13:25 IST

नई दिल्ली : दो साध्वियों से रेप के मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उनकी कथित बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को संयुक्त राष्ट्र ने 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर 19 नवंबर को भाषण देने के लिए न्योता दिया है।

बता दें, कि राम रहीम अभी रोहतक जेल में है और उसे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार (28 अगस्त) को 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें ... सोने का बेड, सोने का सोफा, जाने और क्या-क्या है सोने का राम रहीम के बेडरूम में

वहीं गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को 38 दिन बाद मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हनीप्रीत पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप हैं। यही नहीं, हनीप्रीत पर पंचकुला में हिंसा भड़काने का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें ... मोहाली से अरेस्ट हुई बाबा की ‘राजदार’ हनीप्रीत

@UN_Water ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर राम रहीम और हनीप्रीत को टैग करते हुए लिखा गया है, 'डियर हनीप्रीत इंसां और राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप वर्ल्ड टॉयलेट डे पर अपनी बात रखेंगे और इसे सपॉर्ट करेंगे।'

यह भी पढ़ें ... थाने में जागते हुए कटी रहीम की हनीप्रीत की रात, खाने में मिली दाल रोटी

गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत को अपनी बेटी कहता है। हनीप्रीत इंसा का नाम प्रियंका तनेजा भी है। 35 साल की हनीप्रीत को गुरमीत का सबसे करीबी और खास माना जाता है। हनीप्रीत इंसा को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गोद लिया था। वह गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। गुरमीत राम रहीम के जेल जाते वक्त भी हनीप्रीत राम रहीम के साथ थीं।

यह भी पढ़ें ... गुनाह का हिसाब ! बलात्कारी बाबा को 10-10 साल की सजा, रो पड़ा गुरमीत

कौन है बाबा राम रहीम?

-साल 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी।

-मस्ताना महाराज के बाद डेरा की गद्दी शाह सतनाम महाराज को मिली।

-इसके बाद 1990 में गुरमीत सिंह को गद्दी मिली।

-गुरमीत का नाम बदल कर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां कर दिया गया।

-गुरमीत राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गांव गुरुसरमोडिया के मूल निवासी हैं।

-राम रहीम ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया।

-उन्हें मैसेंजर ऑफ गॉड भी कहा जाता है।

अगली स्लाइड में देखिए ट्वीट



Tags:    

Similar News