सहारनपुर/मेरठः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास पर्व रैली के मद्देनजर सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी जिलों में खुफिया विभाग और पुलिस की नजर है, ताकि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले और आतंकी गतिविधियों में लगे लोगों को अपने मकसद में कामयाबी न मिल सके।
क्या है सुरक्षा व्यवस्था?
-एसपीजी और एनएसजी के अलावा आठ जिलों से लाकर पुलिस के जवान रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं।
-पैरामिलिट्री के जवानों के अलावा पीएसी की टुकड़ियां भी लगाई गई हैं।
-मेरठ के आईजी सुजीत पांडेय ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले रखी है।
-सुरक्षा के लिए एसपी रैंक के 9 अफसर, 20 एएसपी, 35 सीओ, 100 इंस्पेक्टर भी लगाए गए हैं।
-इनके अलावा 300 सब इंस्पेक्टर भी सारी फोर्स की कमान संभाले रहेंगे।
कई जिलों की फायर ब्रिगेड भी तैनात
-रैली के लिए कई जिलों की फायर ब्रिगेड टीमों को भी लगाया गया है।
-दो फॉग टेंडर, सात फायर टेंडर लगाए गए हैं।
-हर फायर टेंडर पर छह क्रू मेंबर्स रहेंगे।
-सहारनपुर के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और अन्य जिलों से फायर ऑफिसर बुलाए गए हैं।
खुफिया विभाग और पुलिस चौकस
-सहारनपुर समेत सभी जिलों में खुफिया विभाग और पुलिस चौकस हैं।
-अन्य खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी भी नजरदारी कर रहे हैं।
-जिलों में होटलों में पुलिस की टीमें पहुंचकर छानबीन कर रही हैं।
-सहारनपुर समेत सभी जिलों के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी छानबीन की जा रही है।
-सभी होटलों में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है।