बेस्वाद हुई येदियुरप्पा की इडली, दलित के घर खाया था होटल का खाना

येदियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित परिवार द्वारा बनाया हुआ ‘खाना’ नहीं खाया बल्कि होटल से खाना मंगवाकर खाया।

Update: 2017-05-22 09:15 GMT
बेस्वाद हुई येदियुरप्पा की इडली, दलित के घर था खाया होटल का खाना

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर विवादों के घेरे में फंस गए हैं। येदियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित परिवार द्वारा बनाया हुआ ‘खाना’ नहीं खाया बल्कि होटल से खाना मंगवाकर खाया। इससे पहले येदियुरप्पा का नाम भ्रष्टाचार में भी आया था।

दरअसल शुक्रवार को टुमकूर जिले में येदियुरप्पा अपने दौरे के दौरान पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ एक दलित परिवार के घर गए थे, जहां उन्होंने इडली खाई थी। आरोप है कि इडली दलित परिवार के घर में नहीं बनाई गई थी, बल्कि पास के होटल से मंगवाई गई थी।

यह भी पढ़ें ... 40 करोड़ घूसखोरी मामले में येदियुरप्पा बरी, CBI की स्पेशल कोर्ट ने दी क्लीन चिट

परिवार के एक सदस्य डी. वेंकटेश ने छुआछूत का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि येदियुरप्पा के ऐसा करने से दलित समुदाय में गलत व नकारात्मक संदेश जाएगा।

इन आरोपों पर येदियुरप्पा ने कहा कि इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस और जेडीएस ने दलितों का अपमान किया था। जो भी लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें उन लोगों के घर जाकर माफी मांगनी चाहिए, जहां मैंने नाश्ता किया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News