यूपी चुनाव: छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 57% मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण की वोटिंग शनिवार (04 मार्च) को सुबह 07 बजे से शुरू हुई, जो शाम 05 बजे तक चली। इस चरण में 07 जिलों की 49 सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में 635 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा। 2012 में इन 49 सीटों में से सपा के खाते में 27 सीटें गई थी। वहीं बसपा को 9, बीजेपी को 7, कांग्रेस को 4 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थी।;

Update:2017-03-04 06:53 IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण की वोटिंग शनिवार (04 मार्च) को सुबह 07 बजे से शुरू हुई, जो शाम 05 बजे तक चली। इस चरण में 07 जिलों की 49 सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में 635 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा। 2012 में इन 49 सीटों में से सपा के खाते में 27 सीटें गई थी। वहीं बसपा को 9, बीजेपी को 7, कांग्रेस को 4 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थी।

मतदान प्रतिशत

सुबह 09 बजे तक- 11% मतदान

सुबह 11 बजे तक- 23.28% मतदान

दोपहर 01 बजे तक- 37.85% मतदान

दोपहर 03 बजे तक-48.73% मतदान

शाम 05 बजे तक-57% मतदान



यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: छठे चरण में सबसे ज्यादा ‘करोड़पति’ प्रत्याशी BJP ने, तो ‘दागी’ BSP ने उतारे

इन जिलों हो रही है वोटिंग

आजमगढ़

बलिया

देवरिया

गोरखपुर

कुशीनगर

महाराजगंज

मऊ

जिले- 07

विधानसभा- 49

टोटल वोटर्स- 1.72 करोड़

पुरुष वोटर्स- 94.60 लाख

महिला वोटर्स- 77.84 लाख

पोलिंग बूथ- 17,926

किस दल में कितने प्रत्याशी

कुल प्रत्याशी 635

बसपा 49

बीजेपी 45

कांग्रेस 10

सपा 40

एनसीपी 14

आरएलडी 36

सीपीआई 15

सीपीआई (एम) 04

गैर मान्यता प्राप्त दल 174

निर्दल 174

सबसे ज्यादा प्रत्याशी - गोरखपुर शहर (23 प्रत्याशी)

सबसे कम प्रत्याशी- आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद गोहना (7-7 प्रत्याशी)

सबसे ज्यादा वोटर्स- मऊ (441589)

सबसे कम वोटर्स- सिकंदरपुर (285968)

अब इन दिग्गजों की साख दांव पर

मुख्तार अंसारी

-मऊ जिले की सदर सीट बसपा प्रत्याशी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी

-सपा के अल्ताफ अंसारी

अमनमणि त्रिपाठी

-महराजगंज जिले की नौतनवां विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी

-सपा प्रत्याशी कुंवर कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना

स्वामी प्रसाद मौर्य

-पडरौना सीट से प्रत्याशी बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

-बीजेपी से बागी परशुराम मिश्र निर्दलीय लड़ रहे हैं।

दुर्गा प्रसाद यादव

-सपा सरकार में मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ जिले की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

अंबिका चौधरी

-बलिया जिले की फेफना विधानसभा सीट से अंबिका चौधरी बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।

नारद राय

-सपा से बसपा में शामिल जुए बलिया विधानसभा सीट से नारद राय

राम गोविंद चौधरी

-बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से राम गोविंद चौधरी सपा के प्रत्याशी हैं।

इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर

-देवरिया से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही

-फूलपुर पवई से पूर्व सीएम राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव

-गोसी से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी

मुलायम की इज्जत भी दांव पर

-सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में विधानसभा की 10 सीटें हैं।

-साल 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इनमें से 09 सीटें जीती थीं।

अगली स्लाइड में देखें योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद क्या कहा ?

योगी आदित्यनाथ ने कहा ?

गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छठे चरण के मतदान में भी हम आगे चल रहे हैं

सपा बसपा से जनता मुक्ति चाह रही है।

बीजेपी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है।

यूपी में सुशासन का दौर आएगा।

जातिगत आधार पर सपा बसपा ने समाज को बांटा, लेकिन जनता अब जान चुकी है और जनता बीजेपी के तरफ आ रही है।

सपा-बसपा ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।

जनता सपा-बसपा के चेहरों से ऊब चुकी है।

बीजेपी प्रदेश में विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।

सपा-बसपा ने विकास के नाम पर जनता को लूटा है।

पूर्वांचल में पूर्णरूप से बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है।

गोरखपुर विधानसभा की सभी 9 सीटें बीजेपी ही जीतेगी।

ढाई सालों में जो बीजेपी ने विकास किए हैं, उसको लेकर बीजेपी मैदान में है।

बीजेपी की सरकार बनते ही गायत्री प्रजापति जैसे लोग जेल के अंदर होंगे।

इनको अखिलेश का संरक्षण प्राप्त है।

अगली स्लाइड में देखिए 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

गोरखपुर में 95 साल के बुजुर्ग ने अपने पोते के साथ डाला वोट

अगली स्लाइड में देखिए 106 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

गोरखपुर में 106 साल के बुजुर्ग कासिम अली ने डाला वोट

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

Tags:    

Similar News