UP ATS ने मुंबई एअरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को दबोचा, फतेहपुर का है रहने वाला
लखनऊ: यूपी विधानभवन में विस्फोटक मिलने के बाद एटीएस बिलकुल पैनी नजर बनाए हुआ है। इसी के तहत यूपी एटीएस ने आज (17 जुलाई) को मुंबई से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को हिरासत में लिया है। आतंकी का नाम सलीम खान बताया जा रहा है। सलीम को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। यूपी एटीएस को सलीम की तलाश साल 2008 से थी।
एटीएस द्वारा गिरफ्तार लश्कर का ये आतंकी यूपी के फतेहपुर के बंदीपुर थाना के हाथगांव का रहने वाला है। सलीम कई महीने से यूपी एटीएस की रडार पर था। सलीम संगठन के लिए फंडिंग जुटाने का काम करता था।
2008 से था एटीएस के रडार पर
बताया जाता है कि सलीम खान हाल में फ़ैज़ाबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब को विदेश से निर्देश देता था। वह आफताब को संगठन के लिए धन भी भेजता था। जांच के दौरान ये बात सामने आई है। चौंकने वाली बात यह थी कि इसी व्यक्ति का नाम 2008 में भी एटीएस के रडार पर आया था। साल 2008 में रामपुर सीआरपीएफ हमले के लिए गिरफ्तार आतंकियों कौसर और शरीफ ने बताया था कि सलीम भी उनके साथ 2007 में मुज़फ्फराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग कर रहा था।