UP बोर्ड: सिर्फ 4 दिनों में 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार नकल पर सख्ती का असर स्पष्ट दिख रहा है। पिछले चार दिन में 10 लाख से अधिक छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं। सिर्फ शुक्रवार को ही 4 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।

Update:2018-02-10 10:18 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार नकल पर सख्ती का असर स्पष्ट दिख रहा है। पिछले चार दिन में 10 लाख से अधिक छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं। सिर्फ शुक्रवार को ही 4 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।

यह आंकड़ा बोर्ड परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति के मामले में अबतक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। नकल माफिया अखिलेश सरकार के दौरान खूब फलफूल रही थी।

इन-इन जिलों में रहे परीक्षार्थी

बोर्ड परीक्षा छोड़ने वालों में 6,24,473 हाईस्कूल जबकि 4,20,146 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। इसमें गाजीपुर जिले से अबतक सबसे अधिक 64,858 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थिति के मामले में दूसरे स्थान पर आजमगढ़ है, जहां 64,777 छात्र परीक्षा देने नहीं आए। 61,620 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति के साथ देवरिया प्रदेश के 75 जिलों में तीसरे स्थान पर है।

4 लाख अधिक इस बार अधिक परिक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बोर्ड की ओर से से जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा के चौथे दिन यानी शुक्रवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी और 12वीं की गणित प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की अबतक की संख्या पिछले साल की तुलना में करीब 4 लाख 40 हजार अधिक हो चुकी है। यह स्थिति तब है जब अभी सिर्फ चार दिनों की परीक्षा ही हुई है। बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी और 12वीं की 12 मार्च को खत्म होंगी।

66,37,018 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड

बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 66 लाख 37 हजार 018 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36 लाख 55,691 और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29 लाख 81 हजार 327 है। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अबतक 368 नकलची पकड़े गए हैं। इनमें अकेले 186 नकलची शुक्रवार को पकड़े गए। शुक्रवार को इलाहाबाद में तीन छात्रों और एक केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। इस तरह चार दिनों में नकल के मामलों में 13 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं।

Similar News