योगी बोले- जल्द दिए जाएंगे 5 वर्ष के लिए खनन पट्टे, 3 दिन से अधिक न रखें लंबित फाइलें
लखनऊ: पांच वर्ष के लिए दिए जाने वाले खनन पट्टे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। लंबी अवधि के खनन पट्टों को पारदर्शी बनाने के लिए ई-टेंडरिंग के अलावा पूरी खनन प्रक्रिया पर सैटेलाइट मैपिंग के द्वारा निगाह रखी जाएगी। इससे गलत तत्वों को लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा। बीते वर्षों में गलत प्रक्रिया अपनाने के कारण ही राज्य सरकार को नुकसान हुआ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिलों में भी खनन से संबंधित फाइलों को तीन दिन से अधिक लंबित न रखा जाए।
ये भी पढ़ें ...पांचवीं कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले, 1 जुलाई से यूपी में लागू होगा GST बिल
प्रदेश की सड़कें 15 जून तक हो गड्ढामुक्त
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं। मौरंग, बालू जैसे उप खनिजों के खनन पर लगी रोक के कारण शासकीय कार्यों में समस्या हो रही है। इससे निपटा जाए। सीएम सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
जारी ...
बुंदेलखंड क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ा जाए
बुंदेलखंड क्षेत्र को दिल्ली से 04/06 लेन की सड़क से जोड़ने की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'प्रमुख सचिव पर्यटन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को कन्नौज जिले के तिर्वा से उरई तक जोड़ने का जो प्रस्ताव दिया है, उस पर जल्द निर्णय लिया जाए। झांसी से इलाहाबाद के लिए वर्तमान सड़क को 04/06 लेन की सड़क में परिवर्तित करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे इस पूरे क्षेत्र का विकास संभव हो सके। इसी प्रकार प्रस्तावित नए पुलों तथा गोवर्धन, काशी एवं अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों को अच्छी सड़कों से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाए।'