कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की जाति बताने वाला पोस्टर लगाया, नाम के आगे लिखा 'पंडित'

Update:2016-09-17 14:51 IST

मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार यात्राएं कर रहे हैं। इस दौरान राज्य कांग्रेस के महामंत्री उमेश पंडित ने मथुरा में ऐसे पोस्टर लगवाये हैं, जिसमें राहुल गांधी को 'पंडित' राहुल गांधी बताया गया है। ये पोस्टर पार्टी की ओर से जारी आम पोस्टरों की ही तरह है, बस राहुल गांधी के नाम के आगे 'पं' जोड़ा गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद राज्य में जाति आधारित राजनीति का एक और चेहरा सामने आया है।

ये भी पढ़ें ...VIDEO में देखें जब शीला की जनसभा में हुआ कांग्रेसी दंगल, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते

आलाकमान के नक्शेकदम पर

इससे पहले, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को यूपी की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीएम कैंडिडेट बनाया गया है। इसे भी यूपी में कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड ही माना गया है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि इससे पहले भी कांग्रेस ने इस प्रदेश में ब्राह्मण कार्ड खेला है और उसे सफलता मिली है। इस पार्टी की ओर से नारायण दत्त तिवारी आखिरी ब्राह्मण सीएम रहे हैं। पार्टी के इन्हीं दांव को देखते हुए प्रदेश के नेता भी पीछे नहीं रहे और राहुल गांधी की ही जाति बता दी।

ये भी पढ़ें ...CM अखिलेश ने ‘चाचा’ को किया चैलेंज, कहा-युवा जिसके साथ, उसी की होगी सरकार

'न जात पर, न पात पर...'

जानकार मानते है कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी कहती थी 'न जात पर न पात पर, बटन दबाओ हाथ पर'। उस वक्त वह ये भी कहना था कि ये पार्टी किसी खास जाति, धर्म या संप्रदाय की बात नहीं करता। लेकिन अब पार्टी आलाकमान ने जिस तरह से खुद जाति आधारित कार्ड खेले हैं, प्रदेश के नेता भी उन्हीं क़दमों पर चलते दिख रहे हैं।

Tags:    

Similar News