योगी बोले- ..जो गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे, उनका तो खाता भी नहीं खुला

Update:2017-12-01 15:37 IST

लखनऊ: यूपी में हुए निकाय चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। कुल 16 में से अधिकतर नगर निगमों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। इसके अलावा कई नगर पालिकाओं में भी बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस चुनाव को सीएम योगी की बड़ी 'परीक्षा' के तौर पर देखा जा रहा था।

जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कि 'यह चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है। जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला। अमेठी में भी सूपड़ा साफ हो गया।'

2019 चुनाव में भी लाएंगे शत-प्रतिशत नतीजे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि निकाय चुनाव में पीएम मोदी के विकास के दृष्टिकोण और अमित शाह की रणनीति ने जीत दिलाई है। योगी बोले, चुनाव के परिणाम हमें और भी जिम्मेदारी दी है। यह परिणाम सबकी आंखें खोलने वाला है। खासकर, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका तो खाता भी नहीं खुला। अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी शत-प्रतिशत नतीजे लाएगी।

8 महीनों के काम की जीत

सीएम योगी ने कहा, कि 'इस बड़ी जीत से बीजेपी पर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।' उन्होंने कहा, 'हम सबको निकायों को मजबूत करने के लिए यह जनादेश मिला है। पिछले 8 महीने के दौरान राज्य सरकार ने जो कार्य किए हैं उसके परिणामस्वरूप ही यह जीत हमें नसीब हुई है।'

'हम जीत की तरफ बढ़ रहे हैं'

इस मौके पर सीएम योगी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, कि '2012 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 नगर निगमों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार 14 में जीत मिली है। इसका मतलब है हम जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। 2012 के चुनाव के दौरान 40 नगरपालिकाएं जीती थीं, लेकिन इस बार 100 में जीत मिल रही है। 7,000 वार्डों में से 4,000 वार्ड में बीजेपी जीत रही है।'

Tags:    

Similar News