आरोपों से घिरे अमेरिका की पर्यावरण एजेंसी EPA के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

Update: 2018-07-06 03:27 GMT

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी (ईपीए) के निदेशक स्कॉट प्रूट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मैंने पर्यावरणीय सुरक्षा एजेंसी के प्रशासक पद पर तैनात स्कॉट प्रूट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। स्कॉट ने हालांकि बेहतरीन काम किया है और मैं इसके लिए उनका आभारी रहूंगा।"

यह भी पढ़ें .....इस वजह से बदले मध्यपूर्व के हालात : डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि प्रूट के तहत ईपीए के उपप्रमुख एंड्रयू व्हिलर को नई नियुक्ति तक अंतरिम प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने कहा, "मुझे कोई संदेह नहीं है कि एंडी ईपीए के एजेंडे पर काम करते रहेंगे। हमने बेहतरीन काम किया है और ईपीए का भविष्य बहुत उज्‍जवल है।"

बीते कुछ महीनों से अफवाह थी कि प्रूट कई स्कैंडल और अनियमितताओं की वजह से इस्तीफा कर सकते हैं। कांग्रेस और ऑफिस ऑफ गवर्मेट एथिक्स (ओजीई) अनियमितताओं और घोटालों के संबंध में उनकी जांच कर रही है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News